
{“_id”:”693fa8a9a9dc513eed09d47c”,”slug”:”video-speeding-private-bus-hits-egg-laden-tempo-two-injured-in-fatehabad-2025-12-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: प्राइवेट बस ने लोडर में मारी टक्कर, आगरा फतेहाबाद मार्ग पर बिखर गए अंडे…देखें वीडियो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा फतेहाबाद मार्ग पर सोमवार सुबह 9:00 बजे के करीब तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने अंडों से भरे लोडर टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया और अंडे रोड पर बिखर गए। हादसे से में दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 9:00 के करीब आगरा से फतेहाबाद की तरफ अंडे लेकर जा रहे लोडर टेंपो में फतेहाबाद की तरफ से आ रही प्राइवेट बस में टक्कर मार दी जिससे लोडर टेंपो अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया जिससे अंडे रोड पर बिखर गए हादसे में दो लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।