{“_id”:”67b9e1e0ea3f0610610aeca7″,”slug”:”video-593-couples-stepped-into-married-life”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : खुशियों की बहार, 593 जोड़ों ने दांपत्य जीवन में रखा कदम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 593 जोड़ों ने सात फेरे लिए और जीवन की नई शुरुआत की। ढोल-नगाड़ों की थाप और शहनाइयों की मधुर धुन के बीच नवविवाहित जोड़े मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के साथ बंधन में बंधे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
कालपी रोड स्थित गल्ला मंडी में आयोजित सामूहिक शादी समारोह कार्यक्रम में 593 जोड़ों ने एक दूसरे का दामन थाम लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने इसे सामाजिक क्रांति का कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के हर कोने तक पहुंच रही है। सभी धर्मों और समुदायों को जोड़ते हुए यह समारोह एकता की मिसाल बन रहा है।