VIDEO : A young man got injured after falling from a moving train, admitted to hospital

रविवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया। चिरवारी थाना अलीपुर मध्य प्रदेश निवासी सत्येंद्र सिंह (35) पुत्र पहलवान सिंह ग्वालियर में मजदूरी का कार्य करता है। आज वह 19665 इंटरसिटी ट्रेन से ग्वालियर जाने के लिए हरपालपुर स्टेशन से ट्रेन में बैठा, ट्रेन रानीपुर व तेहरका के मध्य पहुंची थी कि चलती ट्रेन से सत्येंद्र गिर पड़ा। जिस वह घायल हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *