VIDEO : Books increase imagination, understanding and knowledge: BU Vice Chancellor Prof. Mukesh Pandey

झांसी की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय पुस्तक मेला एवं संगोष्ठी का सोमवार को शुभारंभ हुआ। अतिथियों मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, नालंदा विश्वविद्यालय, बिहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह तथा विवि के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने इस दाैरान विचार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने तमाम स्टालों और बुंदेली दीर्घा का अवलोकन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुंदेलखंड विवि के कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय ने कहा कि आप कभी सफर करते हैं या घर से दूर कहीं अकेले रहते हैं, तब भी यदि आपके साथ किताबें हैं तो आप कभी अकेला महसूस नहीं करेंगे। ज्ञान या तो अनुभव से आता है या फिर पुस्तकों से। अनुभव लेने के लिए जीवन बहुत छोटा है परंतु आप पुस्तकों से भरपूर ज्ञान ले सकते हैं। पुस्तकें आपकी कल्पना, समझ और ज्ञान को बढ़ाती हैं। पेज पलट कर पढ़ने में जो मजा आता है वह किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर नहीं आता।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *