
क्रिकेट का जुनून रखने वाले युवाओं के लिए अमर उजाला की ओर से एलएलसी टेन- 10 क्रिकेट लीग का बोदला-बिचपुरी मार्ग स्थित गोयनका चाहर अकादमी में आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अतंरराष्ट्रीय क्रिकेटर तेजेंद्र सिंह ढिल्लन उपस्थित रहे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी शेयर किए।