
झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार दोपहर 2 बजे आसमान में काला धुआं तेजी से उठने लगा। धुआं इंजीनियरिंग और हिंदी विभाग की तरफ से उठता दिखा। सुरक्षाकर्मियों ने जांच की कर्मी अलर्ट हो गया। उन्होंने दोनों तरफ जाकर देखा तब पता चला कि छावनी एरिया के जंगल में आग लगी है। इस दौरान तेज हवा के चलने से आग तेजी से फैलने लगी जिस पर तुरंत दमकल और आर्मी को सूचना दी गई। कुछ देर में बीयू परिसर में दमकल की गाड़ियां और सेना की टीम पहुंची। तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया। ब्यूरो