
झांसी में होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ने पर नमाज के दौरान मस्जिदों पर पुलिस तैनात रही, मुस्लिमों ने आराम से नमाज अदा की। वीडियो में सेयर गेट की मस्जिद में नमाज के समय मौजूद पुलिस। इसके अलावा मेवातीपूरा की जामा मस्जिद, सीपरी की सुल्तानिया मस्जिद। प्रेम नगर व इलाइट चौराहा की मस्जिदों में बड़ी तादात में पुलिस तैनात रही।