
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में झांसी जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अभियान जारी है। इसी क्रम में आज ओरछा के प्रतापपुरा में स्वस्तिक स्टोन द्वारा लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लगभग दो एकड़ बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर पेवर्स फैक्टरी का निर्माण कर लिया गया था। एसडीएम निवाड़ी अनुराग निंगवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
एसडीएम अनुराग निगवाल ने बताया कि आज जिले के ओरछा तहसील के प्रतापपुरा में यूपी झांसी के दिनेश कुमार तनय प्रेम नारायण द्विवेदी ने स्वस्तिक स्टोन द्वारा लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लगभग दो एकड़ बेशकीमती शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर पेवर्स फैक्टरी का निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी मशीन से हटाने की कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को राजस्व पुलिस के संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई जारी है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसीलदार ओरछा सुमित गुर्जर थाना प्रभारी ओरछा रामबाबू शर्मा सहित पटवारी सहित अमला एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।