{“_id”:”67924ab6971b589d38074e50″,”slug”:”video-human-chain-formed-on-netaji-subhash-chandras-birth-anniversary-in-jalaun”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : जालौन में नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती पर बनाई गई मानव शृंखला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उरई में इंदिरा स्टेडियम से लेकर टाउन हॉल तक मानव शृंखला बनाई गई।
डीएम राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न स्थानों पर मानव शृंखला बनाकर लोगों को यातायात नियमों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि मानव शृंखला बनाकर लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जा रही है। वहीं छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर यातायात नियमों का पालन करने के जागरूक किया।