
बच्चों को घर से स्कूल भेजने और वापस लाने के लिए ऑटो का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन ऑटो में बच्चों की सुरक्षा में नियमों की अनदेखी की जा रही है। स्कूल के ऑटो में सुरक्षा के लिए जाली नहीं लगी है और मानक से ज्यादा बच्चों को ले जाया जा रहा। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। चौराहों से बेधड़क ऐसे ऑटो बिना किसी रोक-टोक के गुजर रहे हैं, लेकिन चौराहों पर तैनात पुलिस इनकी अनदेखी कर रही है।