
आगरा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता व सुपरवाइजर की मिलीभगत से बोदला-बिचपुरी रोड पर वासन फैक्टरी के सामने सील तोड़कर होटल जेएमएस इन में अवैध निर्माण हो रहा था। व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। शिकायत पर शनिवार को दूसरी बार फिर प्रवर्तन दल ने सील लगाई है।