
आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला गोगामेड़ी भी पहुंची। उन्होंने कहा कि हमारी रगों में राणा सांगा और महाराणा प्रताप जैसे शूरवीरों का रक्त है। हमारे इतिहास के बारे में जो हाथ उठेगा वह काट दिया जाएगा, जो सिर उठेगा वह भी काटा जाएगा।