
आगरा में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर शहर से लेकर देहात तक के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। शमशाबाद क्षेत्र की बनखंडी महादेव मंदिर में सुवह से बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयघोष के नारे लगते दिख रहे है। मंदिरों में प्रात: 4 से ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू हो गई। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही बाबा शिव को कावड़ चढ़ाने के लिए भारी संख्या में कावड़िया भी पहुंच रहे हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार मेला क्षेत्र में अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है।