{“_id”:”67912a300094d57ca302d24b”,”slug”:”video-masked-man-steals-bag-from-hotel-during-wedding-ceremony”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : जालौन में शादी समारोह में होटल से बैग चोरी कर ले गया नकाबपोश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

VIDEO : Masked man steals bag from hotel during wedding ceremony

कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में आयोजित शादी समारोह से एक नकाबपोश चोर बैग चोरी कर ले गया। बैग में कैमरामैन का ड्रोन कैमरा रखा हुआ था। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। कैमरामैन ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से सटे पड़री स्थित मां शकुंतला होटल में मंगलवार को शादी थी। इसी दौरान एक नकाबपोश चोर होटल का गेट खोल कर अंदर घुसा और कुछ देर बाद एक बैग चोरी कर गेट के बाहर हो गया। कुछ देर बाद कैमरामैन ने ड्रोन कैमरे का बैग देखा तो गायब था। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो नकाबपोश बैग ले जाता नजर आया। कैमरामैन अमित वर्मा निवासी एट ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी। कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *