
आगरा में नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को मधुनगर चौराहे से देवरी रोड तक लगने वाले मंगल बाजार को हटवा दिया। निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम की ओर से यहां पर बाजार को न लगाए जाने के लिए मुनादी कराई जा रही थी। टीम ने सड़क किनारे लगायी गयीं फड़ और दुकानों को हटवा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानों के आगे लगाए गए तिरपाल, बोड और होर्डिंग को भी हटवा दिया गया।