
{“_id”:”68d19b57553ac73dcc04259e”,”slug”:”video-of-dispute-between-two-parties-over-tractor-goes-viral-orai-news-c-224-1-ori1005-134992-2025-09-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रैक्टर को लेकर दो पक्षों में विवाद वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कोंच। कस्बे के मालवीय नगर में देवी प्रतिमा ट्रैक्टर आने पीछे करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसका मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। कोतवाल अजीत सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)