
झांसी नगर में महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। भक्त डीजे की धुनों पर जमकर नाचे। मुरली मनोहर मंदिर से मड़िया महादेव मंदिर के लिए निकली शिव बरात में भगवान शंकर, हनुमान, राम-सीता, समेत कई झांकियां शामिल थी। सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थी। बरात में नगर विधायक रवि शर्मा तमाम अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। बरात सेयर गेट पहुचीं तो यहां मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया।