Video: Student, along with her lover, cheated a bullion trader

कोतवाली इलाके में बिसाती बाजार स्थित सिल्वर पैलेस में मंगलवार को नई दिल्ली निवासी स्वाति झा एवं प्रेमनगर के हंसारी मोहल्ला निवासी लकी वर्मा पहुंचे। दोनों ने 50,800 रुपये की सोने की चेन खरीदी। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए दुकान मालिक जितेंद्र अग्रवाल ने अपना यूपीआई नंबर दिया। उन दोनों ने फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर सोने की चेन लेकर चलते बने। शाम को जब उन्होंने भुगतान मिलाया, तब यह पैसा उनके खाते में नहीं आया। शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने उनकी बाइक नंबर की मदद से उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में मालूम चला कि स्वाति भोपाल में रहकर विधि की पढ़ाई करती है जबकि लकी वहां प्राइवेट काम करता है। स्वाति के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *