VIDEO : The locks of the shop were broken police arrested two accused

आगरा में सिकंदरा पुलिस ने बंद मकान और दुकानों को निशाना बनाने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो मोबाइल व 41 हजार नकद व अन्य सामान बरामद किया। एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि दो जनवरी को सिकंदरा थाना में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि वह पश्चिमपुरी स्थित अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बंद कर घर गए थे। दूसरे दिन सुबह वापस दुकान खोलने आए देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। चोर दुकान के अंदर रखी नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के सरोज विहार निवासी रितेश और न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी निवासी राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *