{“_id”:”67bde499468d8475e7087cd3″,”slug”:”video-thieves-stole-jewelry-worth-lakhs-buried-in-the-ground-in-jalaun”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : जालौन में जमीन में दबे लाखों के जेवर ले गए चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पड़ोसी के घर की छत से चढ़कर घुसे चोरों ने कमरे की जमीन में दबे जेवर खोदकर चोरी कर लिए। गृहस्वामिनी जब घर पहुंची तो कमरे की खुदी जमीन देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
कदौरा थाना क्षेत्र के बबीना गांव निवासी सुशीला देवी बहू की डिलीवरी कराने के लिए घर से गईं थी। मंगलवार की सुबह जब वह घर पहुंची तो कमरे में खुदी जमीन देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि जमीन में जेवर दबा दिए थे। चोर उसके घर से दो हार, चार अंगूठियां, चार कंगन, दो मंगलसूत्र, दो ब्रजबाला, दो हाफपेटी, दो जोड़ी पायल, करधनी, बच्चों के हाथों के चूड़े आदि सामान चोरी कर ले गए।
महिला ने बताया कि उसके दोनों लड़के और बहू बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। चोरों ने न तो दरवाजे का ताला तोड़ा न ही कोई दीवार तोड़ी है। चोरी कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।