
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। अधिकारियों ने बच्चों और परिजनों को भी कराने की शपथ दिलाई।
डीएम चौराहा के पास मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। डीएम अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि सड़क हम सुरक्षा के नियमों के साथ साथ परिवार की सुरक्षा का दायित्व भी निभाते हैं। बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने कहा कि कार चालक सीट बेल्ट पहन कर ही चलाएं । 18 वर्ष से कम बच्चों को अभिभावक वाहन न दें।