गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जल संकट भी सामने आने लगा है। खंदारी के कई इलाके पानी की सप्लाई के लिए तरस रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई जगह पानी की पाइपलाइन तो बिछा दी गई, लेकिन गंगाजल की सप्लाई शुरू नहीं की गई है। यह तब है जब जलकल ने इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले 38 फीसदी अधिक कर वसूला है।
Trending Videos
खंदारी, आजाद नगर, दीप नगर, ओम नगर, शास्त्री नगर, बापू नगर, सुरजेपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, आरटीओ कार्यालय के आसपास का इलाका जल संकट से जूझ रहा है। इस इलाके की आबादी 50,000 के करीब है। यहां पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि गर्मी में दिक्कत बढ़ जाती है। जिन घरों में सबमर्सिबल पंप लगे है, उन्हें कोई समस्या नहीं होती है। बाकी लोगों को निगम के पंप से भरने वाली टंकी से पानी लेना पड़ता है। खपत बढ़ने की वजह से लोगों को काफी इंतजार करन पड़ता है। कई इलाकों में पंप भी खराब होने से दिक्कत होती है।