
सोमवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मौसमी उठापटक के बीच सोमवार दोपहर बाद उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली। तेज धूल भरी आंधी के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश ने भी दस्तक दी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज, चित्रकूट, संतकबीरनगर, बस्ती समेत आसपास के इलाकों में 40 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली।
आंधी के बाद बारिश के साथ ही कुछेक स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने कानपुर देहात में ओलावृष्टि की पुष्टि की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में सोमवार शाम पांच बजे तक दर्ज आंकड़ों के मुताबिक कानपुर के घाटमपुर में 20.7 मिमी, फुरसतगंज में 15.6 मिमी, हरदोई के संडीला में 9.5 मिमी, कौशांबी में 3.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। लखनऊ में सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर शाम तक 2.8 मिमी पानी बरसा। बारिश और तेज हवाओं का असर ये रहा कि तमाम जिलों में अधिकतम पारा 40 से नीचे ही रहा।
ये भी पढ़ें – अखिलेश से मिले बिहार के सीएम नीतीश, बोले- सभी के साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे
ये भी पढ़ें – शिवपाल का भाजपा पर पलटवार, कहा- बीजेपी अब किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में मंगलवार को 40 से 50 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद से मौसम सामान्य होने लगेगा।