Weather of UP: Cloudy in these districts of the state, warning of rain in 33 districts today and tomorrow, hai

यूपी के कई जिलों में ओले गिर सकते हैं।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


यूपी के कई जिलों में 20 व 21 फरवरी को मौसम में बदलाव हाेने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुरखीरी समेत करीब 33 जिले व आसपास के इलाकों में मौसम बदलेगा व हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

Trending Videos

इधर, बुधवार को कुछ जिलों में बादल छाए रहे व धीमी गति से हवा चली। मगर तापमान में ज्यादा गिरावट न होने से लोग गर्मी से परेशान रहे। जबकि वाराणसी व प्रयागराज में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। पश्चिम यूपी में मौसम सूखा रहा, पर शाम में तापमान में कुछ गिरावट हुई और हवा की गति मध्यम बनी रही है। गोरखपुर व मिर्जापुर जैसे पूर्वी यूपी के क्षेत्रों में भी गर्मी का प्रभाव बना है।

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में आसमान साफ रहेगा। शाम व सुबह के समय धुंध, हल्का कोहरा रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आगामी 20 व 21 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *