Weather of UP: There will be heavy rain in the entire state for four days, red alert of heavy rain issued for

पूरे प्रदेश में हो रही जमकर बरसात।
– फोटो : संवाद

विस्तार


मानसून अब प्रदेश भर में छा गया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी और कहीं तेज बारिश के आसार हैं। बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल जमकर बरसे। इससे मौसम खुशनुमा रहा और गर्मी बेहाल लोगों को राहत मिली।

प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश से तापमान गिरावट दर्ज की गई। बस्ती में न्यूनतम तापमान गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, बरेली में न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस और बुलंदशहर में 24 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान झांसी में 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पिछले 24 घंटों में बस्ती जिले में प्रदेश में सर्वाधिक 237.6 मिली बारिश दर्ज की गई। बाराबंकी के फतेहपुर में 200 मिमी तो बिजनौर के नगीना में 164 मिमी. बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रशांत महासागर में अलनीनों की परिस्थितियां समाप्त हो चुकी हैं। इसलिए प्रदेश में जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मिर्जापुर, संतरविदासनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और जालौन व आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, बागरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *