{“_id”:”67c74c3a268f9347f10f2c57″,”slug”:”when-the-husband-spent-money-in-a-drama-the-wife-committed-suicide-by-consuming-poison-orai-news-c-224-1-ori1005-126555-2025-03-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पति ने नौटंकी में लुटाए रुपये, तो पत्नी ने जहर खाकर जान दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 05 Mar 2025 12:23 AM IST
सिरसाकलार (जालौन)। चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आई महिला का नौटंकी में डांस के दौरान रुपये लुटाने पर पति से विवाद हो गया। इसके नाराज पत्नी ने जहर खा लिया। परिजन जानकारी होने पर उसे मेडिकल कालेज ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के भिटारी गांव निवासी सुरेंद्र कठेरिया के पुत्र रंजीत की दो दिन पहले शादी हुई थी। इसमें नौटंकी का भी प्रोग्राम रखा गया था। सोमवार रात घर के बाहर नौटंकी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी में भगौरा निवासी रवि व उसकी पत्नी राधा कठेरिया भी आए थे। राधा का पति रवि नौटंकी में डांस के दौरान शराब के नशे में लड़कियों पर रुपये लुटाने लगा। इसका राधा ने पति से कई बार विरोध किया। लेकिन वह नहीं माना। कुछ देर बाद वह पत्नी से और रुपये लेने आ गया।
इस पर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद राधा ने जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। अचेतावस्था में परिजन उसे मेडिकल कालेज लाए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि राधा रंजीत के चाचा नेवले की पुत्री थी। दो वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत से ससुराल व मायके में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष राजीव बैस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।