{“_id”:”6793f82a86991ba40e0a24dd”,”slug”:”woman-crushed-by-dumper-while-going-home-after-finishing-work-on-the-side-of-the-highway-dies-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-480956-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: हाईवे के किनारे काम खत्म कर घर जाते समय महिला को डंपर ने रौंदा, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को डंपर ने रौंद दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। बरुआसागर के मोहल्ला खंदिया निवासी नीरज श्रीवास की पत्नी वंदना (30) पिछले दो साल से मध्य प्रदेश के ओरछा तिगैला के पास प्लास्टिक गलाने वाली फैक्टरी में काम करती थी। मृतका के मामा भागीरथ ने बताया कि रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को वह काम पर गई थी। काम खत्म होने के बाद शाम को वह घर लौट रही थी। फैक्टरी से हाइवे पर वाहन पकड़ने के लिए वह पैदल आ रही थी। इसी दौरान गलत दिशा में आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। डंपर के पहिये पेट के ऊपर से निकलने की वजह से वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद आसपास के लोग आनन-फानन उसे तिगैला स्थित निजी अस्पताल में ले गए। हालत गंभीर होने पर वहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद लोगों ने आरोपी ड्राइवर और डंपर को पुलिस के हवाले कर दिया। वंदना नौकरी करके किसी तरह घर चला रही थी। ब्यूरो