{“_id”:”6793e554e41e445e9908b344″,”slug”:”transformer-blew-up-fault-in-underground-cable-power-outage-for-24-hours-orai-news-c-224-1-ori1005-125067-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रांसफार्मर फुंका, अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट, 24 घंटे से बिजली गुल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Transformer blew up, fault in underground cable, power outage for 24 hours

इंदिरा नगर में काम करते हुए कर्मचारी।
– फोटो : संवाद

उरई। ट्रांसफार्मर फुंकने और अंडर ग्राउंड केबल में फाल्ट होने से मोहल्ला इंदिरानगर में 24 घंटे से सप्लाई ठप है। सप्लाई नहीं होने से करीब तीन हजार की आबादी परेशान है। केबल में फाल्ट खोजने के लिए बिजली कर्मचारी देर रात तक काम करते रहे।

Trending Videos

शहर के इंदिरानगर में 24 घंटे से बिजली की सप्लाई नहीं आ रही है। बिजली नहीं आने से पेयजल की भी किल्लत हो रही है। गुरुवार की शाम नगर में रखे हुए 400 केवीए ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ फाल्ट हुआ और ट्रांसफार्मर फुंक गया। बिजली कर्मचारियों ने जैसे तैसे ट्रांसफार्मर को बदलवाया। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर बदला गया और सप्लाई चालू की गई तो चालू नहीं हुई।

इसके बाद अंडरग्राउंड केबल को खोदकर देखा गया तो उसमें कई जगह खराबी मिली। शुक्रवार दोपहर से केबल में फाल्ट खोजने के लिए कर्मचारी दिन भर और रात तक काम करते रहे। लेकिन फाल्ट नहीं मिला। मोहल्लेवालों ने बताया कि पहले केबल में फाल्ट होने की आवाज और धुंआ उठा था। उसके बाद ट्रांसफार्मर में तेज धमाके की आवाज आई थी और सप्लाई चली गई। केबल को ठीक करने के लिए देर रात तक काम होता रहा।

जेई संतोष कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते ट्रांसफार्मर खराब हो गया और केबल में फाल्ट की समस्या आई है। ट्रांसफार्मर को तो बदलवा दिया गया है। लेकिन केबल में अब तक फाल्ट नहीं मिल पाया है। देर रात तक सप्लाई चालू होने की उम्मीद है। समाचार लिखे जाने तक सप्लाई चालू नहीं हो पाई। उम्मीद है कि रात 12 बजे तक सप्लाई आ सकती है।

गर्मी के समय बढ़ जाती लोड की समस्या

शहर के इंदिरानगर को विभाग के जिम्मेदार ग्रामीण इलाका मानते हैं। गर्मी के समय इस मोहल्ले में आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होता है। इसके बाद भी इस ट्रांसफार्मर का लोड नहीं बढ़ाया जा रहा है। अगर लोड नहीं बढ़ पा रहा है तो दूसरा ट्रांसफार्मर रखकर कुछ गलियों की सप्लाई अलग कर दी जाए। इससे लोड और ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन विभाग सालों बाद भी इस प्रकार की कोई योजना तैयार नहीं कर पाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *