113 monkeys caught from Deendayal Puram Colony

दीनदयाल पुरम कालोनी से बंदर पकड़ते टीम के सदस्य ।

कासगंज। नगर पालिका ने शुक्रवार को दीनदयाल पुरम कालोनी में अभियान चलाकर 113 बंदरों को पकड़ा। इसके बाद इन बंदरों पर रंग डालने के बाद जियो टैग कर जंगल में छोड़ा गया।मंकी कैचर टीम के सदस्यों ने दीन दयालपुरम कॉलोनी में बंदरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर खाद्य सामग्री फैला दी। इसके बाद बंदर जाल में फंसते चले गए। इस दौरान कुल 113 बंदर पकड़े गए। टीम अब तक कुल 386 बंदराें को पकड़ चुकी है। कर्मियों ने पकड़े गए बंदरों की अलग पहचाने के लिए उन पर रंग डाला। साथ ही जियोटैग करने के बाद सभी को जंगल में छोड़ दिया। वर्जन :

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *