{“_id”:”67b817d1a52ec9ddda078e30″,”slug”:”woman-murdered-and-husband-seriously-injured-in-pilibhit-2025-02-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पीलीभीत में महिला की हत्या: हमलावरों ने घर में घुसकर रेता गला, पति गंभीर घायल; खून से लाल हुआ फर्श”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर जांच करती फील्ड यूनिट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत में शहर से सटे नौगवां पकड़िया में शुक्रवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। घर में घुसे हमलावरों ने दंपती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच दूध देने के घर पहुंचे दूधिया पर भी हमलावरों ने हमला बोला। गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू लगने से दूधिया भी गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Trending Videos
मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवा पकड़िया का है। क्षेत्र के रहने वाले मनीराम (35 वर्ष) अपनी पत्नी पूजा (30 वर्ष) के साथ घर में मौजूद थे। उनका 20 दिन का पुत्र भी मां की गोद में मौजूद था। बताया जाता है कि इस बीच तीन से चार हमलावर घर में घुस आए। उन्होंने दंपती पर चाकू और अन्य धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमले बोल दिया। अबोध बच्चा सुरक्षित है।
गला रेत जाने से पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गर्दन पर और शरीर के अंगों पर वार होने से मनीराम भी गंभीर घायल हो गए। इस बीच नौगवां पकड़िया का ही रहने वाला दूधिया प्रियांशु दूध देने के लिए मनीराम के घर पर पहुंचा। हमलावरों उसे पर भी हमला कर दिया। इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जब लोगों के लोग अंदर पहुंचे तो मंजर देख दंग रह गए। खून से फर्श पर लाल था।