मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होंरी कला में खुली शराब दुकान के विरोध में मंगलवार को महिलाओं में नारेबाजी की। दुकान बंद करने की मांग करते हुए महिलाओं ने दुकान का घेराव किया। महिलाएं अपने हाथों में केसरिया झंडा लेकर पहुंची।
Trending Videos
मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होंरी कला में खुली शराब दुकान के विरोध में मंगलवार को महिलाओं में नारेबाजी की। दुकान बंद करने की मांग करते हुए महिलाओं ने दुकान का घेराव किया। महिलाएं अपने हाथों में केसरिया झंडा लेकर पहुंची।
सूचना पर एसडीएम मड़ावरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना मडावरा पुलिस मौके पर पहुंचकर महिलाओं की समस्या को सुना। महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में करीब 30 वर्ष से शराब दुकान खुली है, जिससे घर-परिवार के लोग शराब पीने के लती हो रहे हैं। इससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
इसके साथ शराबियों के द्वारा गाली-गलौज और अभद्रता पूर्ण व्यवहार से सभी लोग परेशान रह्ते हैं। एसडीएम के आश्वासन के बाद महिलाओं ने प्रदर्शन किया समाप्त किया।