{“_id”:”67c67ca5b78afc765a035fd8″,”slug”:”work-started-for-second-corridor-of-the-metro-barricading-was-done-soil-test-will-be-done-first-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra Metro: मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर के लिए कार्य हुआ शुरू, बैरिकेडिंग की गई…पहले होगी मिट्टी की जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Agra Metro: इन रूटों पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दूसरे कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है। हर 100 मीटर की दूरी पर मिट्टी की जांच हो रही है। इससे यमुनापार मंडी समिति में जांच के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है।
Trending Videos
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसमें 14 स्टेशन हैं और दूरी करीब 15 किलोमीटर है। इसको दो कंपनियां बना रही हैं। पहली कंपनी आगरा कैंट से आगरा कॉलेज और दूसरी कंपनी एमजी रोड से कालिंदी विहार तक स्टेशन बनाएंगी।
मिट्टी की जांच का कार्य यमुनापार में शुरू हो गया है। इसके लिए रामबाग से मंडी समिति तक जांच की जा रही है। इसमें हर 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर बॉक्स बना रहे हैं। इसमें मिट्टी की जांच के लिए मशीनें लगाई गई हैं।
अगले सप्ताह कालिंदी विहार तक मिट्टी की जांच के लिए मशीन लगा दी जाएगी। इसी के आधार पर पिलर की गहराई तय होगी। दूसरे चरण के 9 स्टेशनों का निर्माण 30 महीने में हो जाएगा। पहले चरण में आगरा कॉलेज तक ट्रैक बनेगा, जिसे दो साल में पूरा करना है।