workers of Ganga Expressway stole soil of Chak Road In Raebareli villagers stopped dumper and JCB

चकरोड की मिट्टी कर ले गए खनन, ग्रामीणों ने खड़ा कराया डंपर-जेसीबी
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार क्षेत्र के रामपुर मजरे किसुनदासपुर गांव में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी चकरोड की मिट्टी चोरी से खोदकर उठा ले गई। बृहस्पतिवार सुबह गांव वालों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जेसीबी एवं डंपर खड़े करा लिए। सूचना पर कानूनगो और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। 

Trending Videos

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज गति से चल रहा है। मिट्टी भराई में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बुधवार की रात गांव में जेसीबी लगाकर बिना परमीशन मिट्टी की खुदाई की और डंपरों से मिट्टी उठा ले गई। इस दौरान खेतों की ओर जाने वाले रास्ते की भी मिट्टी चोरी कर ली। सुबह गांव के लोग खेत की ओर गए तो इसकी जानकारी हुई। गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर विरोध जताया। 

जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

एसडीएम ने लेखपाल प्रमोद कुमार गुप्ता व कानूनगो को मौके पर भेजकर जांच कराई। जांच में आरोप सही मिला। गांव के राजू मिश्रा, अतुल बाजपेई, बीडीसी अरुण कुमार बाजपेई, जवाहर लाल, तेजकरन, होरी लाल, किशोरी लाल, कल्लू यादव ने बिना परमीशन चोरी से सड़क व खेत की मिट्टी खोद ले गए। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *