

Trending Videos
{“_id”:”67f824507cc9172a9103e3c0″,”slug”:”you-will-be-able-to-learn-swimming-in-the-swimming-pool-from-may-10-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-531225-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: दस मई से तरणताल में सीख सकेंगे तैराकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। गर्मी में राहत का अहसास और तैराकी का शौक रखने वाले लोगों के लिए जल्द ही मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का तरणताल खोला जाएगा। तरणताल में विशेष प्रशिक्षकों से 10 मई से तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने बताया कि तैराकी के लिए सुबह और शाम को तीन-तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन पालियों में पहली सुबह 6 से 9 बजे तक और दूसरी शाम को 4 से 7 बजे तक होगा, तीसरी पाली महिलाओं के लिए 6 बजे से संचालित किया जाएगा। एक पाली में साठ प्रशिक्षर्णार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तरणताल में दो पूल हैं इनमें बच्चों के लिए बेबी पूल और सीनियर के लिए एडवांस पूल है। प्रवेश के लिए आठ से 18 वर्ष कम आयु वर्ग के तैराकों के लिए 700 रुपये और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 1500 रुपये शुल्क निर्धारित है। तैराकों की सुरक्षा के लिए दो जीवन रक्षक एवं एक केयर टेकर तैराक तैनात किया जाएगा। संवाद