
काशी में पीएम मोदी का स्वागत करते सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67f8bc0ca15a08c1030e2858″,”slug”:”pm-modi-varanasi-visit-important-speech-of-kashi-development-and-gi-tag-2025-04-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”PM Modi In Varanasi: जीआई टैग… पूर्वांचल के विकास से लेकर मुफ्त इलाज तक; पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
काशी में पीएम मोदी का स्वागत करते सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशी पहुंचे। यहां बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। पीएम ने 39 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इसके अलावा 21 उत्पादों को जीआई टैग दिया गया। पीएम ने इस दौरान जनसभा को संबोधित किया। यहां पढ़ें- पीएम के भाषण की खास बातें…
पहचान का नया पासपोर्ट है जीआई टैग
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी हुनर अब तेजी से विश्व स्तर पर पहचान बन रही है। यूपी जीआई टैग में देश में नंबर वन पर है। जीआई टैग पहचान का नया पासपोर्ट है। यह बताता है यह उत्पाद इस जमीन की पैदाइश है। यूपी की मिट्टी में जो खुशबू है वह केवल हवा में नहीं सरहदों के पार भी जाएगी। कहा कि यूपी अब संभावनाओं का नहीं सामर्थ और सिद्धियों की भूमि बन रहा है।