संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: आकाश दुबे

Updated Sun, 17 Nov 2024 10:24 PM IST

थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।


loader

Young man committed suicide by placing his head on railway track In Lalitpur

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


हाथ पर पेन से जिंदगी से परेशान हूं लिखकर रविवार की शाम को एक युवक धौर्रा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर लेट गया। जिससे गुजर रही ट्रेन से उसका सिर कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के हाथ पर पेन से लिखे सुसाइड नोट पर अंकित नाम व पते के आधार पर पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

थाना जाखलौन के धौर्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर सबकुछ सामान्य था। यात्री ट्रेन के आने के इंतजार में थे। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर कर्नाटक संपर्क क्रांति आती दिखी। अभी लोग कुछ समझ पाते कि एक युवक ट्रैक पर पहुंचा और जिस पटरी पर ट्रेन आ रही थी उस पर सिर रखकर लेट गया। तेज रफ्तार आ रही ट्रेन के पहिया उसके सिर को धड़ से अलग करते हुए निकल गए। अचानक रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के हाथ पर पेन से लिखा था कि वह अपनी जिंदगी से परेशान है, नाम थान सिंह ग्राम बरखाना लिखा था।

जीआरपी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी थाना पुलिस ने जांच की तो पाया कि मृतक थान सिंह (27) पुत्र आशाराम निवासी बरखाना थाना मुंगावली जनपद अशोक नगर मध्य प्रदेश था। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया। जिसके बाद वह मौके लिए रवाना हो चुके थे। परिजनों के जनपद आने के बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चल सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *