http://www.a2znewsup.com

http://www.parvatsinhga2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल जालौन ✍🏻

(उरईजालौन)उरई:  जालौन जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने जनपद के सम्मानित कृषक भाइयों अपील की है कि नैनो DAP(तरल) एवं नैनो यूरिया (तरल) का उपयोग दलहनी, तिलहनी एवं गेंहूँ, जौ आदि की फसलों में काफी लाभदायक एवं सुगम व किफायती है। नैनो DAP से बीज एवं पौध उपचार करने पर बीज अंकुरण में बृद्धि एवं जड़ का अधिक विकास, कीट एवं रोगो के प्रकोप में कमी, पूर्णतया सुरक्षित एवं हानि रहित परिवहन एवं भण्डारण में आसानी रहती है, नैनो DAP (तरल) का बीज उपचार 05 मिली० प्रति किलोग्राम बीज की दर से करे, एवं उपचारित बीजों को 20-30 मिनट तक छाव में सूखने के उपरान्त ही बुबाई करें, नैनो DAP (तरल) में 8 प्रतिशत नाइट्रोजन एवं 16 प्रतिशत फॉस्फोरस का मिश्रण होता है, तथा इसके परिणाम भी अच्छे है, जिसके उपयोग से फसल उपज में वृद्धि, उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि, वायु, जल एवं मृदा प्रदूषण में कमी आयेगी, कीट एवं रोगों का प्रभाव फसल पर कम पडेगा, तथा अधिक वर्षा होने के बाद तेज हवायें चलने पर फसल को गिरने से बचाना एवं खरपतवार बढ़ने से रोकता है। नैनो यूरिया का छिड़काव सुबह या शाम को करें, जब पत्तियों पर ओस न हो, नैनो यूरिया विषमुक्त है फिर भी छिड़काव के समय मास्क एवं दस्ताने का प्रयोग करें, वर्षा की सम्भावना होने पर छिड़काव न करें, यदि छिड़काव के आधा घंटे के अन्दर वर्षात हो जाये तो दुबारा छिड़काव करना चाहिये, तथा नैनो यूरिया तरल की 01 बोतल 01 बोरी यूरिया के बरावर है, नैनो डी०ए०पी० तरल एवं नैनो यूरिया तरल का परिवहन का काफी किफायती भी है। तथा नैनो यूरिया को खड़ी फसल में छिड़काव कर प्रयोग किया जाता है, जिसके लिये 04 मि०ली० नैनो यूरिया प्रति लीटर पानी में मिलाकर (15 लीटर वाली टंकी में 2.5 ढक्कन) प्रयोग करना चाहिये। 01 बोतल नैनो यूरिया 01 एकड़ क्षेत्रफल के लिये पर्याप्त होती है। दलहनी फसलों में आधी मात्रा का घोल बनाकर प्रयोग करें। नैनो डी०ए०पी० (तरल) एवं नैनो यूरिया (तरल) जनपद की समस्त सहकारी समितियों पर उपलब्ध है, जिसे सुगमतापूर्वक / आसानी से प्राप्त की जा सकती है। नैनो डी०ए०पी० (तरल) एवं नैनो यूरिया (तरल) एफ०सी०ओ० द्वारा भी प्रमाणित है।

अतः जनपद के सभी सम्मनित कृषकों से अपील है कि अधिक से अधिक नैनो डी०ए०पी० (तरल) एवं नैनो यूरिया (तरल) का प्रयोग करें। तथा जनपद की तहसील उरई में 304.50 मै०टन, जालौन में 651.55 मै०टन, कोंच, 203.23 मै०टन, कालपी में 517.35 मै०टन एवं माधौगढ़ में 169.90 मै० टन मात्रा डी०ए०पी० एवं एन०पी०के०एस० फॉस्फेटिक उर्वरक के रूप में सहकारिता क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *