young man died and one injured in truck collision in Sonbhadra

मौके पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोनभद्र जिले में सोन नदी के पुराने पुल पर गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने साथी आकाशदीप मौर्य के साथ बाइक से परीक्षा देने सिंदुरिया जा रहा था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। 

Trending Videos

दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था युवक

राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के हिनौता चकरा निवासी सुधांशु यादव (19) पुत्र रामप्रवेश यादव बाइक से परीक्षा देने जा रहा था। उसके साथ आकाशदीप मौर्य पुत्र मनोज मौर्य, निवासी आमडीह, थाना राबर्ट्सगंज भी बाइक पर सवार था। 

सोन नदी के पुराने पुल के उत्तरी छोर पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुधांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा आकाशदीप मौर्य बाल-बाल बच गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टक्कर मारने वाले ट्रक को बरामद कर लिया।

 

वरिष्ठ उप निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और घायल आकाशदीप का इलाज चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। यातायात व्यवस्था सुचारू है। पुलिस ट्रक चालक की पहचान कर रही है और मामले की जांच जारी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *