{“_id”:”67bdab5e7acbcd8eee0b7082″,”slug”:”young-man-died-in-road-accident-after-sister-marriage-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: शादी वाले घर में पसरा मातम…दोपहर में किया बहन को विदा, शाम को भाई की दर्दनाक माैत; परिवार में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक का फाइल फोटो। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एटा के थाना मलावन क्षेत्र में हाईवे पर सैंथरी गांव के पास सोमवार रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह बहन की विदा करने के बाद शाम को रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम की दावत खाकर लौट रहा था। उसके साथ बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।
Trending Videos
थाना बागवाला के गांव नगला लोचन निवासी श्रीकृष्ण ने बताया कि बेटा सचिन (21) सोमवार की देर शाम रिश्तेदारी में दावत खाने थाना सकीट के गांव नगला काजी गया था। साथ में रिश्तेदार पंकज उर्फ पिंकी निवासी नारई सिकंदराराऊ और योगेंद्र निवासी कोयला थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद भी बाइक पर बैठे हुए थे।
लौटते समय सैंथरी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। पंकज और योगेंद्र को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।
श्रीकृष्ण ने बताया कि रविवार को बेटी की शादी थी। सभी लोगों ने हंसी-खुशी से बरात की अगवानी की और धूमधाम से विवाह के कार्यक्रम हुए। सचिन तीन दिन से लगातार काम में व्यस्त था। सोमवार को दोपहर के समय बहन की विदा करने के बाद सब लोग हारे-थके सो गए।
शाम के समय सचिन ने बाइक निकाली और पंकज व सचिन को साथ लेकर नगला काजी दावत खाने चला गया। वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर पर रिश्तेदार भी थे। जिस घर में एक दिन पहले तक मंगल गीत बज रहे थे, वहां अब मातम पसर गया है।