
                        anuj crime
                                    – फोटो : iStock 
                    
विस्तार
                                                
यूपी के सीतापुर में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गुड़बेल की क्रेशर में फंसकर युवक की मौत हो गई। घटना से चीख पुकार मच गई। जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना थानगांव थाना क्षेत्र के ग्वारी खरैतिन गांव की है।
Trending Videos

 
                    