Youth Festival became memorable due to tunes of Soma Ghosh in DAV PG College

डॉ. सोमा घोष
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डीएवी पीजी कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव उड़ान में हर हर महादेव के उद्घोष के बीच डॉ. सोमा घोष ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  शास्त्रीय गायिका एवं पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने अपने सुरों से सबका मन मोह लिया। उन्होंने गजलों और गीतों के जरिये युवाओं से सीधा संवाद किया। 

Trending Videos

सबसे पहले गजल ‘तुम्हे देखकर लगता है जैसे, बहारों का मौसम आया हो जैसे’, ‘किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार, जीना इसी का नाम है’ सुनाया। इसके बाद ‘हमरी अटरिया पर आजा रे सांवरिया’ सुनाया तो समूचा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद  ‘जाने क्यों आज तेरे अंजाम पर रोना आया’ सुनाकर समा बांध दिया। अंत में ‘आज जाने की जिद ना करो’ सुनाकर समापन किया। 

उनके साथ संगत तबले पर उदय शंकर, की बोर्ड पर संतोष मौर्य एवं साइड रिदम पर रवि त्रिपाठी रहे। महाविद्यालय के मंत्री/ प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। अध्यक्षता प्रो. मिश्रीलाल ने किया। स्वागत उद्धबोधन उपाचार्य प्रो. संगीता जैन ने किया। विषय स्थापना डॉ. तरु सिंह, संचालन डॉ. दीपक शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. साक्षी चौधरी ने किया। इस मौके पर उपाचार्य प्रो. राहुल, आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन भी मंच पर उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *