
इटावा जिले में जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के सुबह साढ़े चार बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें सवारियों से भरी एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसी। हादसे से सवारियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में 17 सावरियां गंभीर घायल हो गईं, जिनमें चार को नाजुक हालत में रेफर कर दिया गया। वहीं, 28 अन्य सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।