एल्डिको कॉलोनी के पास स्थित नगर निगम के कूड़ा प्लांट से तड़के करीब चार बजे अचानक आग की लपटें नजर आने लगीं। कुछ ही देर में आग ने फैलकर पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया।


Fire broke out in the municipal corporation's garbage plant, valuable equipment burnt down

Jhansi Fire News
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


बुधवार तड़के नगर निगम के राजगढ़ स्थित कूड़ा प्लांट में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने से आसपास के इलाके में धुएं के बादल छा गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से प्लांट में रखे तमाम कीमती उपकरण जलकर नष्ट हो गए। अग्निकांड में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है।

Trending Videos

एल्डिको कॉलोनी के पास स्थित नगर निगम के कूड़ा प्लांट से तड़के करीब चार बजे अचानक आग की लपटें नजर आने लगीं। कुछ ही देर में आग ने फैलकर पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। एल्डिको कॉलोनी के ऊपर भी धुआं छा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुताबिक दमकल की छह गाडियां भेजी गईं। आग लगने की वजह मालूम नहीं चल सकी है। इसकी छानबीन कराई जा रही है। इस माह में नगर निगम प्लांट में आग लगने की यह दूसरी घटना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *