{“_id”:”67948c696122dfca69019155″,”slug”:”video-uraii-ma-maraga-khathana-para-manama-ka-lga-gal-gabhara-halta-ma-kanapara-rafara-sarakashha-kara-raha-yavaka-sa-haii-tha-kahasana”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : उरई में मौरंग खदान पर मुनीम को लगी गोली, गंभीर हालत में कानपुर रेफर, सुरक्षा कर रहे युवकों से हुई थी कहासुनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई में घाट संचालक के पार्टनर द्वारा सुरक्षा के लिए घाट पर लगाए गए युवकों से मुनीम की कहासुनी हो गई। इस पर मुनीम ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। इससे छीनाझपटी में मुनीम को गोली लग गई, जिससे खलबली मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया , जहां उसे कानपुर रेफर कर दिया है।