
मानसून में कम बारिश के आसार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली मंडल में पश्चिमी विक्षोभ हावी होने से मई में अभी गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में तपिश बढ़ने के आसार हैं। मानसून में भी कम बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों के लिए एडवाइजरी जारी हुई है, ताकि कम वर्षा होने की स्थिति में भी फसल का उत्पादन प्रभावित न हो। सरकार द्वारा संचालित फसल बीमा योजना के लिए पंजीकरण कराने का सुझाव दिया गया है।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. रंजीत सिंह का कहना है कि मानसून इस बार भी पहले की तरह सामान्य से कम रहने का पूर्वानुमान है। पिछले साल बड़ी तादाद में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। लिहाजा, पूर्वानुमान को देखते हुए पहले से तैयारियां बेहद जरूरी हैं। उन्होंने खेत के चारों ओर ऊंची मेड़बंदी करने को कहा है, ताकि पानी खेत के बाहर न जाए।
भूमिगत नमी बरकरार रहे। ऐसी फसलों का चुनाव करें जो कम पानी में तैयार हो जाएं। इसमें दलहनी फसलें उर्द, अरहर, मूंग, तिल, ज्वार, बाजरा, मक्का आदि की बोआई कर सकते हैं। फसल की सिंचाई स्प्रिंकलर, डि्रप आदि विधि से करने को कहा।