
सीसी कैमरे में कैद हुआ बदमाश का चेहरा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मिर्जापुर के बेलतर के समीप गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की अलग-अलग टीमें जुटी हैं। मगर, घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को अपराधियों के बारे में अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश आखिर कहां के थे?
दिनदिहाड़े इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान या उनसे संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। बदमाशों की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
बिहार और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर भी निगरानी
मिर्जापुर की कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के समीप मंगलवार दोपहर बदमाशों ने सरेराह गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपये लूट लिए थे। इस दौरान तीन अन्य लोगों को भी गोली मार कर उनकी हत्या का प्रयास किया गया। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी है।
ये भी पढ़ें: अपराध का मिर्जापुर स्टाइल; पकड़ो-पकड़ो चिल्ला रहे थे लोग, बहादुर ने दिखाई बहादुरी; इस छात्र की भी हर तरफ चर्चा