case registered against two youths who made video wearing kotwal cap sitting in thana in Etah

रील पहुंचाएगी जेल: थाने में कोतवाल की टोपी लगाकर रंगबाजी का बनाया वीडियो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में थाने के कार्यालय में बैठकर कोतवाल की टोपी लगाकर युवक ने रील बनाई। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो सामने आया तो पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया। शनिवार की देर शाम कोतवाल ने दो लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला राजा का रामपुर थाने का है। कोतवाल सुरेंद्र सिंह पांडेय के टोपी (पी कैप) कार्यालय की मेज पर रखी थी। इसे लगाकर एक युवक ने वीडियो बनाया। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिया। देखते ही देखते ही यह वायरल हो गया। इस पर अधिकारियों की नजर पड़ी तो कार्रवाई के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ेंः- UP: शराबी पति की अकल ठिकाने लगाने के लिए पत्नी ने किया ऐसा काम…उसे करना पड़ा तौबा; तब जाकर मिली राहत

कोतवाल ने आरोपी अर्जुन सिंह राठौर निवासी राजा का रामपुर और रिषभ चौहान निवासी कनेसर, थाना पटियाली, जिला कासगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि 15 सितंबर को कोतवाल की टोपी लगाकर इन लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल की। इसको सोशल मीडिया पर देखा गया तब जानकारी हो सकी। इसके बाद फोटो की पहचान कराई तो दोनों युवकों के नाम सामने आए। अर्जुन पूर्व चेयरमैन का नाती बताया जा रहा है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज