150 players came for trial for Hathras Cricket League

हाथरस क्रिकेट लीग का ट्रायल
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस क्रिकेट लीग का ट्रायल रविवार को दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। ट्रायल में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अगला ट्रायल 24 सितंबर को होगा।

नवंबर माह में हाथरस क्रिकेट लीग 3 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल शुरू हो गया है। इसी क्रम में हाथरस के दून पब्लिक स्कूल में आगरा, मथुरा, कासगंज आदि शहरों के करीब 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के प्रथम चरण का ट्रायल कानपुर में हो चुका है। अब अगला ट्रायल हाथरस में 24 सितंबर को दून पब्लिक स्कूल में होगा। 

ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का चयन कृष्णकांत उपाध्याय पूर्व आईपीएल खिलाड़ी व बीसीसीआई ए लेवल कोच फाजिल इलियासी, अनिल वर्मा माही की निगरानी में हुआ। अनिल वर्मा माही ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी, रणजी व उत्तर प्रदेश बोर्ड के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। टूर्नामेंट में आठ टीम हिस्सा लेंगी। सभी मैच सफेद बॉल से खेले जाएंगे । सभी टीमों को कलर ड्रेस अपलब्ध कराई जाएगी। ट्रायल के दौरान अनिल वर्मा माही, जेके अग्रवाल, कृष्णकांत उपाध्याय, फाजिल इलियासी, अनिल वर्मा माही, मोनू वर्मा, दाऊ वर्मा, मनोज आदि मौजूद रहे।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज