{“_id”:”67bd6b127cb76460c500039a”,”slug”:”1-5-crore-withdrawn-from-account-of-service-institute-in-lucknow-by-changing-mobile-number-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: मोबाइल नंबर बदलकर सेवा संस्थान के खाते से पार कर दिए 1.5 करोड़, खाते खंगाल रही पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Cyber crime – फोटो : Freepik
विस्तार
राजधानी लखनऊ में ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष चिनहट के मल्हौर निवासी विनोद कुमार शास्त्री ने अपने परिचित देवरिया निवासी रवि प्रकाश के खिलाफ डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी की रिपोर्ट साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। विनोद के मुताबिक वह 2012 से संस्थान का संचालन कर रहे हैं।
Trending Videos
उनके अनुसार संस्थान का खाता गोमतीनगर स्थित आईडीएफसी बैंक में है। बैंक खाते में उनका मोबाइल नंबर दर्ज है। दो माह पहले रवि ने महाकुंभ मेले में चंदा जुटाने के लिए संस्थान के खाते का ब्योरा मांगा। फिर बिना बताए खाते में दर्ज उनका मोबाल नंबर बदलवाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा लिया।
इसके बाद 16 जनवरी से 18 जनवरी तक नेट बैंकिंग के जरिये संस्थान के खाते में पड़े डेढ़ करोड़ रुपये निकाल लिए। इतनी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होने पर बैंक अधिकारी को संदेह हुआ और उन्होंने विनोद को इसकी जानकारी दी। विनोद ने जब संस्था के खाते का ब्योरा मांगा तो पता चला कि रवि ने 1.5 करोड़ रुपये दूसरे लोगों के खातों में ट्रांसफर किए हैं।
विनोद ने आशंका जताई है कि आरोपी रवि संस्थान के खाते का इस्तेमाल साइबर ठगी की रकम के ट्रांजेक्शन में कर रहा है। उन्हें फंसाने की भी साजिश रच रहा है। इंस्पेक्टर बृजेश यादव के मुताबिक जिन बैंक खातों में रवि ने रकम ट्रांसफर की है उनका ब्योरा खंगाला जा रहा है।