Devotees thronged Bihariji temple, 3 devotees fell ill

मथुरा। बांकेबिहारी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु।
– फोटो : mathura

विस्तार


वृंदावन में विजय एकादशी पर सोमवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। मंदिर परिसर से लेकर गालियां भक्तों से पट गईं। भीड़ का आलम ऐसा रहा कि धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिसके कारण तीन श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई।

Trending Videos

फरीदाबाद निवासी भावना (30) पुत्री रामपाल भीड़ के बीच चक्कर खाकर बेहोश हो गईं। मौके पर तैनात डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार देकर आराम करने की सलाह दी। स्थिति में सुधार होने के बाद परिजन उन्हें लेकर चले गए। वहीं हिमाचल प्रदेश निवासी प्रियंका (27) पुत्री जयप्रकाश की भी तबीयत बिगड़ गई और घबराहट महसूस होने लगी। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उपचार किया। खुर्जा निवासी याचना (20) पुत्री सुखदेव की भी तबीयत बिगड़ गई। वह भीड़ में फंस गई थीं। हालात बिगड़ने पर मंदिर में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उपचार दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *